- दुर्ग ।मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। शंकर नगर के जागृति चौक निवासी राहुल बोरकर उर्फ विक्तु बाबा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। कोसानाला, सुपेला निवासी रवि चंद्रिकापुरे ने पुलिस में की गई शिकायत में बताया है कि राहुल बोरकर उर्फ विक्तु बाबा द्वारा विज्ञापन के माध्यम से संतानोपत्ति, पुत्र प्राप्ति, व्यापार में तरक्की, नौकरी आदि समस्याओं का निवारण पूजा पाठ व तंत्र मंत्र से किए जाने का प्रचार किया जा रहा था। जिससे प्रभावित होकर उसने बाबा से संपर्क किया। रवि पुत्र प्राप्ति की चाहत के साथ व्यवसाय व स्वास्थ्य को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। इन समस्याओं का निराकण करने का वादा बाबा ने रवि से किया था। जिसके लिए उसे कभी शंकर नगर के जागृति चौक स्थित आश्रम में तो कभी ग्राम अरसनारा स्थित आश्रम में बुलाया जाता। इस दौरान बाबा ने पूजा पाठव तंत्र मंत्र के लिए किश्तों में 4 लाख 15 हजार रु. भी वसूल लिए थे। साल भर बाद भी समस्याओं से रवि को निजात नही मिलने पर उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। रवि द्वारा दी गई रकम को वापस किए जाने की मांग करने पर बाबा हीलाहवाली करने लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।
Check Also
मुख्यमंत्री ने मोबाईल क्लिनिक वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*
रायपुर 09 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत …